Viral Bowling Girl Sushila Meena: राजस्थान के एक गांव की उभरती हुई बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला मीणा इंटरनेट पर छाई हुई हैं...उनका बॉलिंग एक्शन भारत के शानदार तेज गेंदबाद रहे जहीर खान जैसा है...सुशीला मीणा का वीडियो देखकर बैटिंग लैजेंड सचिन तेंदुलकर भी इंप्रेस हो गए हैं...साथ ही जहीर खान ने भी इस लड़की की तारीफ की है...देखिए ये रिपोर्ट...