Google ने लॉन्च की सबसे तेज़ चिप WILLOW, Elon Musk भी हुए WILLOW के मुरीद | NDTV India

  • 5:16
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2024

कंप्यूटर्स की दुनिया में गूगल ने अपना बाहुबली उतार दिया है...दरअसल गूगल ने एक क्वाटंम कंम्यूटिंग चिप WILLOW लॉन्च की है....ये चिप इतनी तेज़ी से काम करती है कि सुपरकंप्यूटर भी इसके आगे ठहर नहीं पाते...इस चिप को लेकर कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई ने कई दावे किए हैं...उनका दावा है कि जिन जटिल कैलकुलेशंस को करने में सुपरकंप्यूटर्स सालों साल लगा सकते हैं उनको ये सुपर चिप पांच मिनट से भी कम समय में कर सकती है....इस कंपनी को टेक वर्ल्ड के बड़े नामों ने भी हाथों हाथ लिया है....टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी इसे सराहा है.... #GoogleQuantumChip #WillowChip #QuantumComputing #Superchip #GoogleInnovation #ElonMusk #SamAltman #TechWorld #SuperComputer #AIRevolution

संबंधित वीडियो