Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC

  • 5:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2024

मुंबई के आपला दवाखानों में होने वाले 37 महत्वपूर्ण टेस्ट बंद हो गए हैं। बीएमसी और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स के बीच भुगतान विवाद के कारण ये बंद हैं। बताया जा रहा है कि 8 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित होने की वजह से ब्लड टेस्ट समेत अन्य टेस्ट 15 दिसंबर से रोक दिए गए। बीएमसी की योजना है कि नए टेंडर के जरिए जल्द से जल्द टेस्ट्स को फिर से सभी 250 आपला दवाखाना मे शुरू किया जाए। देखिये ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

 

संबंधित वीडियो