Vantika Agrawal EXCLUSIVE Interview: वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Chess Champion) की 13 बाज़ियों तक डी गुकेश और डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन में कांटे की टक्कर रही और 14वीं बाज़ी भी ड्रॉ होने वाली थी. लेकिन आखिरी लम्हों में डिंग लिरेन (Ding Liren) ने बच्चों सी ग़लती की और डी गुकेश (Gukesh D) ने ये मौक़ा नहीं छोड़ा. क्या गलती हुई, कैसे हुई ये गलती और इस जीत का भारतीय शतरंज पर क्या असर पड़ेगा .... NDTV से EXCLUSIVE बात करते हुए इन सबपर रोशनी डाली है गुकेश के साथ ओलिंपियाड की गोल्ड मेडल विजेता वंतिका अग्रवाल ने..