Gukesh EXCLUSIVE: कैसे जीती आखिरी बाजी, दिमाग में क्या चल रहा था, Chess Champion डी गुकेश की जुबानी

  • 15:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2024

Chess Champion D Gukesh: फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 (FIDE World Chess Championship) में चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren) को हराकर विश्व के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश ने चैंपियनशिप जीतने के बाद पहली बार किसी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है. डी गुकेश ने एनडीटीनी से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने 6 साल की उम्र से चेस खेलना शुरू किया था और विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) उनके आदर्श हैं. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. डी गुकेश ने इस दौरान कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वो इस चैंपियनशिप को जीतेंगे. गुकेश का चैंपियन बनने के बाद जोरदार स्वागत हुआ था और इसको लेकर भी उन्होंने जवाब दिया है.

संबंधित वीडियो