NCERT Module on Partition: NCERT के एक मॉड्यूल को लेकर देश में विवाद खड़ा हो गया है. विवाद की वजह है जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन को 1947 में हुए बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराना जिसपर अब कांग्रेस हमलावर है. उल्टा RSS और हिंदू महासभा को ही विभाजन का दोषी बता रही है लेकिन अब सवाल है कि आखिर बंटवारे के लिए जिम्मेदार है कौन, रिपोर्ट देखिए।