Krishna Janmashtami: देशभर में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. देश भर में कृष्ण मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. लोग अपने-अपने घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर रहे हैं. मथुरा के बृंदावन में लाखों श्रद्धालु उमड़े हैं. यहां सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है. शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है.