नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K क्रैश हुआ

  • 3:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2019
गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के हादसे का शिकार हो गया. जब ये विमान गोवा के डाबोलिम के आईएनएस हंसा में अपने ट्रेनिंग मिशन पर समुद्र के ऊपर फ्लाई कर रहा था तो इससे पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद पायलट कैप्टन एम शेओखण्ड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित इजेक्ट कर गए. विमान खुली जगह में गिरा है और जान माल का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. नौसेना ने हादसे की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वारी का गठन कर दिया है.

संबंधित वीडियो