समुद्र में बढ़ेगा भारत का और दबदबा, हिंद के दो बाहुबली INS Himgiri और Udaygiri... दुश्मनों में खलबली

  • 10:17
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

INS Himgiri-INS Udaygiri: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के पाकिस्तानी ठिकाने नष्ट कर भारत ने दिखा दिया कि अब जो भी हमारे देश में दशहतगर्दी फैलाएगा, उसे किसी हाल बख्शा नहीं जाएगा. भले ही वो पाकिस्तान में कहीं भी छिपा बैठा हो. पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष के बाद से भारत तेजी से अपनी सैन्य ताकत में इजाफा करता जा रहा है. इस बीच एक और अच्छी खबर ये है कि समुद्र में भारतीय सेना का दबदबा और बढ़ जाएगा. दरअसल इंडियन नेवी में अत्याधुनिक प्रोजेक्ट 17ए मल्टी-मिशन स्टील्थ फ्रिगेट उदयगिरि और हिमगिरि को आज कमीशन किया जाएगा. इसी के साथ भारतीय नेवी की ताकत में और अधिक इजाफा हो जाएगा. भारतीय नेवी दुनिया की सबसे बेहतरीन और ताकतवर नेवी में गिनी जाती है. 

संबंधित वीडियो