INS Udaygiri और INS Himgiri: Indian Navy की नई Stealth Frigates से Pakistan और China में क्यों खलबली

  • 3:47
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

INS Udaygiri And INS Himgiri Commissioned: भारतीय नौसेना को आज 26 अगस्त 2025 को बड़ी सौगात मिल रही है! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को विशाखापत्तनम में कमीशन किया जा रहा है। ये दोनों प्रोजेक्ट 17A के तहत बने स्टील्थ फ्रिगेट्स हैं, जो दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचने के लिए डिजाइन किए गए हैं। स्वदेशी निर्माण के साथ वैश्विक तकनीक का कमाल - विदेशी उपकरण भारतीय तकनीक से इंटीग्रेट! दोनों जहाज भारत में ही डिजाइन हुए हैं और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में नौसेना की ताकत बढ़ाएंगे 

संबंधित वीडियो