Rajnath Singh On Indian Navy: राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने इस सेंचुरी में कोविड महामारी को देखा, जब पूरा विश्व लॉकडाउन हो गया. इस दौरान कई देशों के बीच संघर्ष देखने के लिए मिले. वहीं टेक्नोलॉजी ने एक झटके में सब कुछ बदलकर रख दिया है, इंटरनेट, एआई, स्पेस साइंस जैसी चीजें हमारे जीवन के केंद्र में आ गई हैं. हमारे सामने हर दिन नई चुनौती है. मैं मानता हूं कि ये सदी हमारे लिए काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित हुई है. इसीलिए आज के समय में आत्मनिर्भरता एक जरूरत बन चुकी है, ये सर्वाइवल और प्रोग्रेस की शर्त है.