Mumbai Hit And Run Case: Mihir Shah और Driver ने माना, 'महिला बंपर में फंसी थी, दिखी नहीं'

  • 4:29
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2024

मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी और उसके ड्राइवर ने पुलिस के सामने एक बड़ा खुलास किया है. पुलिस के अनुसार मिहिर शाह ने पूछताछ के दौरान माना है कि उससे बड़ी गलती हुई है. मिहिर ने पुलिस के सामने ये भी माना कि कार के बंपर पर फंसी महिला थी, लेकिन उसे वह दिखी नहीं. पूछताछ के दौरान मिहिर शाह ने माना कि उसने जो किया है उसे उसपर अफसोस है. आपको बता दें कि पुलिस ने मिहिर और इस मामले एक और आरोपी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी. वहीं, इससे पहले पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर इस घटना को रीक्रिएट भी किया था. आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शाह और उसके दोस्तों का डिटेल्स उस बार से ली थी, जहां उन्होंने कथित तौर पर शराब पी थी.

संबंधित वीडियो