Worli Hit And Run Case: Drink & Drive से बचाने के लिए जानबूझकर देरी से गिरफ़्तारी? | City Centre

  • 18:35
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2024
वर्ली हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन 72 घंटे बाद! आरोपी के मिहिर के पिता शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी के उपनेता हैं इसलिए विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर गिरफ्तारी में देरी की ताकि उसके खून में शराब की मात्रा ना आ पाए। दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि उसका केस हिट ऐंड रन का है ड्रंक एंड ड्राइव का नही इसलिए शराब पिए होना या ना होना ज्यादा मायने नहीं रखता |

संबंधित वीडियो