Top 10 Headlines: 6 साल के बच्चे के ऊपर से निकली Car, CCTV में कैद वारदात | Mumbai Hit And Run

  • 3:17
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2024

Mumbai Hit And Run Case: मुंबई के पास वसई में एक कार ने 6 साल के बच्चे को कुचल दिया और वह घायल हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार बच्चे को टक्कर मारती है, उसे घसीटती है और फिर पिछले पहिये से उसे कुचल देती है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चालक की तलाश कर रही है. वसई पूर्व के वालिव में नाइपाड़ा गांव के सीसीटीवी फुटेज में बुधवार को एक कार (देखने से एक कैब लग रही है) एक गेट और कूड़े के दो ढेर के पास रुकी हुई दिखाई दे रही है. ड्राइवर अंदर बैठा हुआ है, जबकि एक आदमी पीछे की सीट से उतर जाता है और दूसरा आगे की सीट पर बैठ जाता है.

संबंधित वीडियो