Worli Hit And Run Case: Court में Accused Mihir Shah को 14 दिन जेल हिरासत में भेजा गया

  • 1:46
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

Worli Accident News: वर्ली हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह को अदालत ने 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया  जबकि पुलिस उसकी रिमांड बढ़ाकर देने की मांग कर रही थी। हैरानी इस बात की भी है कि मामले में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की तीन धाराएं जोड़ी हैं जिसमें एक bmw कार में काले शीशे लगे होने से जुड़ी है जबकि जेल हिरासत के आदेश के बाद वर्ली पुलिस खुद आरोपी मिहिर को काले शीशे लगे निजी कार में ले गई।

संबंधित वीडियो