Worli Hit And Run: आरोपी मिहिर से पूछताछ में बड़े खुलासे, कबूले कई आरोप वर्ली हिट एंड रन मामला

  • 4:09
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2024

Worli Hit And Run: फरार आरोपी मिहिर शाह आखिरकार कल गिरफ्तार हो गया था.  आज  उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जहां आगे की जांच के लिए पुलिस उसकी कस्टडी मांगेगी. police सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जुहू से वापस बोरीवली और फिर Marine Drive होते हुए Worli की आने की बात कबूल की है. आरोपी ने भी ये कबूल किया है की Driving Seat पर वही था. 

संबंधित वीडियो