अफगानिस्तान संकट पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "हम लगभग 20 साल पहले स्पष्ट लक्ष्यों के साथ अफगानिस्तान गए थे. हमारा उद्देश्य 11 सितंबर, 2001 को हम पर हमला करने वालों को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना था कि अलकायदा अफगानिस्तान का उपयोग बेस के रूप में नहीं कर सके. हमने ऐसा किया." राष्ट्रपति ने कहा, "हमने अफगानिस्तान में अलकायदा को बुरी तरह पस्त किया, हमने ओसामा बिन लादेन की तलाश कभी नहीं छोड़ी और आखिरकार वह हमें मिल गया, एक दशक पहले." उन्होंने आगे कहा कि "अफगानिस्तान में हमारा मिशन कभी भी राष्ट्र-निर्माण या केंद्रीय लोकतंत्र का निर्माण करना नहीं था. (Video Credit : ANI)