Pakistan Taliban में होकर रहेगी WAR? Afghanistan की Last WARNING से बौखलाया PAK

  • 5:16
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

Pakistan Vs Afghanistan: पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है! इस्तांबुल वार्ता विफल होने के बाद, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को सीधी और आखिरी चेतावनी दे दी है। क्या पाकिस्तान, परमाणु शक्ति संपन्न होने के बावजूद, तालिबान के सामने घुटने टेकने को मजबूर होगा? अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के बयान ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा है कि परमाणु हथियार न होने के बावजूद अफगानिस्तान किसी के आगे नहीं झुकेगा। इस वीडियो में जानिए कैसे पाकिस्तान की गलत नीतियों ने उसे इस मुकाम पर ला खड़ा किया है और कैसे तालिबान उसे करारा जवाब देने को तैयार है। क्या सचमुच PAK-तालिबान में युद्ध होकर रहेगा? पाकिस्तान की लंका कैसे लगेगी? इस पूरी खबर का धांसू विश्लेषण देखें और जानें इसके पीछे की सच्चाई। 

संबंधित वीडियो