Indigo Flights Chaos: आज भी कई उडानें कैंसिल, इंडिगो ने मांगी माफी, देश के Airports का देखें हाल

  • 20:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2025

Indigo Flights Chaos: इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. एयरलाइन ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी है. 2 दिसंबर से शुरू हुए इस संकट के बाद इंडिगो ने 1,800 से ज्‍यादा फ्लाइट्स कैंसिल की, जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं. यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स एवलेबल हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है. आज शनिवार, 6 दिसंबर और कल, 7 दिसंबर को फ्लाइट टिकट के दाम और ज्‍यादा बढ़े हुए दिख रहे हैं. इस संकट के बीच अब इंडिगो ने माफी भी मांगी है. #indigoflights #indigocrisis #indigoapology #dgca #aviation #indiaairports #passengers #indigoairlines #flightscancel #latestupdates #aviationindia #airportsituation

संबंधित वीडियो