कतर में तालिबान और पाकिस्तान के बीच हुई संघर्ष विराम वार्ता में अफगान तालिबान ने पाकिस्तान को एक बड़ी कूटनीतिक मात दी है। पाकिस्तान अपनी जीत का दावा कर रहा था, लेकिन एक 'बॉर्डर' शब्द पर तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने जिस तरह से पाकिस्तान की शहबाज सरकार को खारिज किया, उससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की भारी फजीहत हुई है। इस डिटेल्ड एक्सप्लेनर वीडियो में जानिए कैसे तालिबान ने डूरंड लाइन पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं और क्यों तालिबान ने सैन्य शासन से बात करने का दावा करके पाकिस्तान की नागरिक सरकार की लंका लगाई। इस वीडियो में कवर किए गए मुख्य बिंदु: * कतर वार्ता में पाकिस्तान की कूटनीतिक हार। * तालिबान ने क्यों ठुकराया 'बॉर्डर' शब्द? * मुल्ला याकूब ने कैसे शहबाज सरकार को नकारा। * डूरंड लाइन का विवाद और अफगानिस्तान का मजबूत स्टैंड। * पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा की पोल। यह वीडियो पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट एनालिसिस पर आधारित है।