Shubhankar Mishra | Russia Ukraine War | Putin India Visit: मोदी-पुतिन दोस्ती...Tariff पर भारी!

  • 23:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

Russia Ukraine War | India Russia Relations | Putin India Visit | Shubhankar Mishra | आज भारत और रूस की दोस्ती नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई..दोनों देशों ने तय किया है कि 2030 तक व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाएंगे...नरेंद्र मोदी को तो उम्मीद है कि ये टारगेट पहले ही अचीव हो जाएगा...सुबह से लेकर शाम तक पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन कई इवेंट्स में साथ नजर आए...पहले राष्ट्रपति भवन में साथ दिखे...फिर हैदराबाद हाउस में बाइलैट्रल मीटिंग की...और फिर भारत मंडपम में बिजनेस फोरम को एड्रेस किया....इस बीच भारत और रूस ने कई अहम समझौते किए...रूस ने भरोसा दिलाया कि भारत की इकॉनमी को धार लगाने के लिए बिना रुकावट ईंधन की सप्लाई करता रहेगा...भारतीय कंपनियां रूस ने जाकर यूरिया प्लांट बनाएंगी...मेडिकल रिसर्च और हेल्थ सर्विस में सहयोग बढ़ाने साथ शिपिंग ऑपरेशन में भारत-रूस के सहयोग को बढाया जाएगा...जहां तक माइग्रेशन का सवाल है तो दोनों देशों ने लोगों की आवाजाही को आसान बनाने और माइग्रेशन प्रक्रियाओं को सरल करने के लिए कदम उठाए हैं...इनके साथ साथ डिफेंस डील को लेकर भी CONSTRUCTIVE चर्चा हुई है...और प्रेसिडेंट पुतिन ने इसे लेकर बयान भी दिया...कहा रूस...भारत का सामरिक पार्टनर है...आगे भी हथियार देता रहेगा...लेकिन इन सबके बीच एक बयान ऐसा था..जिसने दुनिया में एक देश की दादागीरी को चुनौती दी..वो बयान क्या था..और क्यों कहा जा रहा है कि दिल्ली अब वर्ल्ड ऑर्डर तय कर रहा है.. 

संबंधित वीडियो