हिंदू गोवंश रक्षा समिति के वैभव राउत के घर से 10 पिस्तौल बरामद

  • 2:34
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2018
महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्कवॉड यानी एटीएस ने हिंदू गोवंश रक्षा समिति के वैभव राउत के घर से 10 पिस्तौल बरामद किए हैं. वैभव राउत समेत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ़्तार किया गया था. तीनों से पूछताछ के बाद पिस्तौल की बरामदगी हुई है. इसके साथ ही हथियारों का बड़ा ज़खीरा मिला है. जिसमें एक कट्टा, एक एयर गन, 10 पिस्टल बैरल, 6 पिस्तौल मैगज़ीन शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को नालासोपारा से वैभव राउत के घर से कई बम और बम बनाने के सामान मिले थे.

संबंधित वीडियो