Bihar Election: चुनाव में छाया 12 साल का Navratan Yadav (SP) का सबसे छोटा प्रचारक | Akhilesh Yadav

  • 2:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

Bihar Election:चुनाव में छाया 12 साल का Navratan Yadav सपा का सबसे छोटा प्रचारक बिहार (Bihar) चुनाव प्रचार में इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party - SP) का एक नन्हा चेहरा सबका ध्यान खींच रहा है — 12 साल का नवरत्न यादव (Navratan Yadav)। नवरत्न खुद को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का “गोद लिया बेटा” बताते हैं। वो कहते हैं – “जब मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जी का निधन हुआ था, तब मैं पैदल सैफई (Saifai) निकल गया था। अखिलेश जी ने मुझे बुलाया और आशीर्वाद दिया। तब से मैं उन्हीं का हूं।” नवरत्न बिहार चुनाव में साइकिल पर 25-25 झंडे लगाकर प्रचार करता है। उसकी मासूम आवाज़ में समाजवादी विचार की गूंज सुनाई देती है – “जय समाजवाद!” 

संबंधित वीडियो