महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटण सरकारी अस्पताल की 28 वर्षीय महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में बड़ा ब्रेकथ्रू: पीजी मकान मालिक का बेटा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को पुणे के फार्महाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने PSI गोपाल बदने पर रेप और प्रताड़ना के आरोप लगाए, जो अभी फरार है और सस्पेंड हो चुका है। नोट में MP और उसके PA पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने का दबाव बनाने का भी खुलासा।