Satara Doctor Suicide Case: मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार, PSI गोपाल बदने फरार, न्याय कब मिलेगा?

  • 5:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटण सरकारी अस्पताल की 28 वर्षीय महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में बड़ा ब्रेकथ्रू: पीजी मकान मालिक का बेटा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को पुणे के फार्महाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने PSI गोपाल बदने पर रेप और प्रताड़ना के आरोप लगाए, जो अभी फरार है और सस्पेंड हो चुका है। नोट में MP और उसके PA पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने का दबाव बनाने का भी खुलासा। 

संबंधित वीडियो