MP News: एमपी-यूपी हाईवे के हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट में मुआवज़ा लेने के लिए घर बना लिये जाते है. जिन्हे मुआवाजा घर बी कहा जाता है. अब सिंगरौली जिले की एक और कहानी . ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के लिए 6672 करोड़ रुपये का बजट 2016 में पास हुआ था. प्रोजेक्ट आज तक अधर में लटका है लेकिन ट्रेन को भूलकर मुआवजे के लिए सरकारी खजाने को लूटने में मुआवज़ा कारोबार से जुड़े लोग लगे हैं. यहां के आदिवासियों की जमीन पर बाहरी लोग आकर मुआवजे के लालच में घर बनवा रहे हैं. देखिये हमारी ग्राउंड रिपोर्ट..