Vijay की Karur Rally में 40 मौतें! सरकार से भी ज़्यादा 20 लाख का मुआवज़ा क्यों? | Thalapathy Vijay एक्टर थलपति विजय की राजनीतिक रैली में मची भगदड़ ने 40 जानें ले लीं। इस दर्दनाक हादसे के बाद सुपरस्टार विजय ने मृतकों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है, जो तमिलनाडु सरकार के 10 लाख और केंद्र सरकार के 2 लाख के मुआवजे से कहीं ज़्यादा है। आखिर विजय सरकार से दोगुना पैसा क्यों दे रहे हैं? क्या यह उनकी ज़िम्मेदारी है या सियासी दांव?