1971 का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सिर्फ एक युद्ध नहीं था, बल्कि इंसानियत पर किया गया एक ऐसा हमला था, जिसकी चीखें आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। ऑपरेशन सर्चलाइट, यौन हिंसा, नरसंहार और पलायन—इस सबकी कीमत आज बांग्लादेश पाकिस्तान से माफी और 4.3 अरब डॉलर के मुआवजे के रूप में मांग रहा है। इस वीडियो में जानिए: पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों की पूरी कहानी, ऑपरेशन सर्चलाइट की भयावह रात, बलात्कार और सामूहिक हत्याओं की दास्तान, बांग्लादेश की मुआवज़े और माफ़ी की मांग, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और इसका भविष्य क्या 53 साल बाद फिर से खुलेंगे इतिहास के ज़ख्म? देखिए पूरी रिपोर्ट।