Delhi में बेरोजगार हुए कंस्ट्रक्शन मजदूरों को मुआवजा का वादा, क्या है जमीनी हकीकत?

  • 11:54
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2025


दिल्ली में GRAP-3 और 4 लागू होने से कंस्ट्रक्शन कार्य ठप है. सरकार ने प्रभावित मजदूरों को 10 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया, लेकिन करमपुरा लेबर ऑफिस के बाहर रोज लंबी कतारें लग रही हैं. लेबर कार्डधारी मजदूरों को भी वेरिफिकेशन कराना पड़ रहा है.. ठेकेदार का नाम, साइट, फोन नंबर आदि देकर साबित करना कि GRAP लागू होने पर वे काम कर रहे थे. फिलहाल GRAP-3 (11-26 नवंबर) पीड़ितों का ही प्रोसेस चल रहा है, GRAP-4 (13 दिसंबर) वालों को इंतजार. 

एसोसिएट न्यूज एडिटर जया कौशिक की रिपोर्ट

संबंधित वीडियो