22 साल की बृंदा अपने 2 साल के बेटे को घर छोड़कर सुपरस्टार विजय की रैली में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. करूर में हुई भगदड़ में 40 लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को हिला दिया है. बृंदा की बहन का सवाल है- "पैसे नहीं, मेरी बहन की ज़िंदगी वापस दो!" इस वीडियो में हम जानेंगे: • कौन थी 22 साल की बृंदा? • भगदड़ की रात की पूरी कहानी. • विजय ने कितना मुआवज़ा दिया? • परिवार ने क्यों ठुकराया पैसा? • इस हादसे का असली ज़िम्मेदार कौन? System या Siyasat?