महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर सीएम पद गंवाने का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्यपाल ने अभी तक उन्हें विधान परिषद के लिए नामित नहीं किया गया है. उद्धव इस समय न तो महाराष्ट्र विधानसभा और न ही विधान परिषद (Legislative council)के सदस्य हैं. उद्धव ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इस हिसाब से सीएम बने रहने के लिए छह माह यानी 28 मई तक उनका विधायक बनना जरूरी है. इसे लेकर कांग्रेस, शिवसेना और राकंपा के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.