US Winter Storm: अमेरिका में इस वक्त जमा देने वाली ठंड है. इसी बीच मौसम विभाग ने भी लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. अमेरिकी मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यह अमेरिका के लिए इस साल का पहला शीतकालीक तूफान है. माना जा रहा है कि इस तूफान की वजह से 6 करोड़ लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि न्यूजर्सी से लेकर कैनसास और मिसौरी तक के लिए यह इस दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है.