Dharavi Accident Today: आज सुबह 4:45 बजे, मुंबई के धारावी के टी-जंक्शन इलाके में एक ट्रेलर ने खाड़ी के किनारे खड़ी 5-6 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे वे खाई में गिर गईं। इस दुर्घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन ट्रेलर के ड्राइवर को चोटें आई हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं, स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।