Maharashtra News: फेरारी (Ferrari) जैसी लग्जरी गाड़ियां रफ्तार और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लेकिन कभी-कभी दिलचस्प और असामान्य सी घटनाएं देखने को मिलती है. महाराष्ट्र रायगड के रेवदंडा में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बैलगाड़ी एक फेरारी कार को खींच कर बाहर ले जा रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मुंबई के दो पर्यटक सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट पर फेरारी लेकर आए थे. कार रेत में फंस गई और आसपास खड़े लोगों द्वारा उसे निकालने की कोशिशों के बावजूद वाहन वहां से नहीं निकल पायी.