बीते कुछ महिनों में जस्टिन ट्रूडो की अपने देश में लोकप्रियता लगातार घटती गई है , हाल ही में ट्रंप ने इस आग में और घी डाल दिया जब उन्होंने कनाडा पर और ज्यादा टैक्स लगाने की बात कह दी. इससे ट्रूडो की घरेलू मुसीबत और बढ़ गई. साथ साथ खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर को लेकर भारत के साछ ट्रूडो का टकराव, घरेसू समस्याएं जेसे बढञती महंगाई और इमिग्रेशन की समस्या ने ट्रूडो के पास इस्तीफे के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है.