Bijapur Naxal Attack: जवानों को लेकर जा रहे वाहन पर ऐसा नक्सली हमला हुआ कि एक झटके में 9 जवान शहीद हो गए। जवानों के वाहन पर हुए नक्सलियों का हमला कितना भीषण रहा होगा, उसका अंदाजा आप जमीन में हुए इस गहरे गड्ढे से लगा सकते हैं। धमाका इतना तेज था कि दस फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया।