Delhi Sadar Bazar Drugs News: राजधानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी, जो पिछले 60 वर्षों से ड्रग्स के काले कारोबार का गढ़ बन चुकी थी, आखिरकार नशे के सौदागरों से मुक्त हो गई है. यह सफलता दिल्ली पुलिस की नई रणनीति, समर्पित पुलिसकर्मियों, और जिला उपायुक्त राजा बांतिया की सख्त कार्रवाई का नतीजा है.