Maharashtra की सियासत में फिर ये चर्चा होने लगी है कि क्या Ajit Pawar चाचा Sharad Pawar के पास लौटेंगे..इसे लेकर अजित पवार की मां ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने नए साल पर ये दुआ मांगी है कि उनके बेटे अजित अपने चाचा के पास लौट जाएं.