Kolkata Murder And Rape Case: ED की कोलकाता में दूसरी बार Raid जारी है, RG Kar Medical College में हुए Corruption के मामले के सिलसिले में ED की Raid हो रही है और कोलकाता में तीन से चार ठिकानों पर ED Raid कर रही है. पिछली जो Raid हुई थी उसमें ED ने दस्तावेज बरामद किए थे उनके अध्ययन के बाद कुछ लोगों के ठिकानों पर अब ये Raids फिर से रही है.