Kolkata Rape Case: महिलाओं के खिलाफ अपराध थम क्यों नहीं रहे, क्या अपराधियों के मन में डर नहीं?

  • 15:03
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2024

क़ानून का जलाल यानी क़ानून का प्रताप क्या होता है, ये लगता है जैसे इन दिनों महसूस ही नहीं हो रहा. देश के तमाम राज्यों से जिस तरह की ख़बरें आ रही हैं ख़ासतौर पर महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध से जुड़ी ख़बरें, वो बैचेन करती हैं. लगता है जैसे क़ानून का जलाल का ख़त्म होता जा रहा है अपराधियों के मन में उसका डर है ही नहीं उनका दुस्साहस बढ़ता जा रहा है.   

 

संबंधित वीडियो