Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता की सड़कों पर संग्राम | Bengal Bandh | 5 Ki Baat | NDTV India

  • 21:35
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप और मर्डर केस...इस जघन्य वारदात को कई दिन बीत चुके हैं....वारदात को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है.... आज भी कोलकाता से दिल्ली तक विरोध में आवाज़ें बुलंद हुई...इस मामले को लेकर पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने बयान दिया है....उन्होंने कहा है कि बेटियों के ख़िलाफ़ अपराध बर्दाश्त नहीं....उन्होंने निराशा और भय की बात की.....बीजेपी भी आज सड़कों पर उतरी...पार्टी ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया....वहीं तीसरी तस्वीर डॉक्टरों के मार्च से जुड़ी है...डॉक्टरों का ये विरोध मार्च बीजेपी के बंद से अलग था...

संबंधित वीडियो