Kolkata Rape Murder Case: क्या दीदी के राज में बेखौफ हो गए हैं बमबाज...नमस्कार मैं हूं विकास भदौरिया...आप देख रहे हैं- खबर पक्की है...पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद..बीजेपी ने आज 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया...बीजेपी ने इस बंद का आह्वान कल के मार्च के बाद किया...कल छात्रों के मार्च के दौरान पुलिस ने जो एक्शन लिया था, बीजेपी ने उसका विरोध किया...आज के बंद के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा हुई...और बम, गोली भी चल गई...ये रिपोर्ट देखिए.