पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज सैंकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए। इन्होंने राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च करने का फैसला किया था लेकिन राज्य सरकार ने सचिवालय को अभेद्य दुर्ग बना डाला। 19 जगह पर बैरिकेडिंग की गई थी। हजारों की संख्या में पुलिसवाले इन छात्रों को रोकने के लिए तैनात थे। सरकार ने इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी। छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। लाठी चार्ज किया गया। पानी की बौछारें की गईं। कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान में 126 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आज की घटनाओं में 15 पुलिसवालों को चोट आई। उधऱ, बीजेपी ने छात्रों पर इस हिंसा के विरोध में कल बारह घंटे का राज्यव्यापी बंद बुलाया है.