लॉकडाउन 4 में मिली रियायतों का असर दिखने लगा है. राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत तमाम शहरों में करीब दो महीने बाद फिर चहल-पहल शुरू हो गई है. दफ्तरों से लेकर दुकान और परिवहन सेवाएं खुल गई हैं. फिर से लंबा ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है. लॉकडाउन 4.0 में रियायत देने के साथ ही लोगों का वाहन समेत घर से निकलना शुरू हो गया है. यमुना ब्रिज पर गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी हुई नजर आईं.