हिमाचल प्रदेश के मनाली से लेकर मैक्लोडगंज तक कारों का जाम की दिख रहा है. लोग क्रिसमस और नए साल के आगाज पर पहाड़ों में छुट्टियां मनाने के लिए आ रहे हैं. क्रिसमस पर मनाली में गाड़ियां गाड़ियां दिख रही थी. ट्रैफिक लोड सड़कों पर इतना था कि ट्रैफिक रेंगती हुई दिखी. हालांकि पुलिस ने ख़ास इंतजाम किए हुए हैं, जिसका नतीजा यह था कि कोई बड़ा ट्रैफिक जाम नहीं लग प्रदेश के लाहौल स्पीति के ग्रांफू में कल सुबह से ही पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया था. पुलिस का अंदाजा है कि क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक शिमला में हर रोज 8 से 10 हजार वाहन पहुंचेंगे. यानी करीब दो से तीन लाख सैलानी सात दिन में शिमला का रुख करेंगें. इस लिहाज से कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए 400 से जवान तैनात किए जाएंगे.