Delhi Flash Flood News: यमुना मैया इन दिनों रौद्र रूप दिखा रही हैं. क्या दिल्ली और क्या आगरा, हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात (Delhi Yamuna Flood) पैदा हो गए हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है. सिर्फ रिहायशी इलाके ही नहीं श्मशान घाटों का हाल भी बहुत बुरा है. यहां दाह संस्कार नहीं हो पा रहा है. श्मशान के क्या हालात हैं ये दिल्ली के निगम बोध घाट का हाल देखकर समझा जा सकता है. निगमबोध घाट (Nigambodh Ghat Flood) में यमुना का पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों से अन्य श्मशान घाटों पर जाने की अपील की जा रही है.