PM Modi Address Nation On GST: 'GST सुधार से हर वर्ग को फायदा होगा'-पीएम मोदी

  • 8:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) देश को संबोधित कर रहे हैं. नवरात्रि की पूर्व संध्या पर पर पीएम मोदी ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्‍स भारत की ग्रोथ स्‍टोरी को और तेज करेंगे और कारोबार को आसान बनाएंगे. साथ ही कहा कि यह हर राज्‍य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आपने 2014 में हमें अवसर दिया तो हमने जनहित में, देश हित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बताना. हमने हर स्‍टेक होल्‍डर की, हर राज्‍य की शंका का समाधान किया. सभी को साथ लेकर ही आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्‍स रिफॉर्म संभव हो पाया. 

संबंधित वीडियो