Sahar Sheikh Statement: मुंब्रा में AIMIM पार्षद सहर शेख के बयान के बाद सियासी आग...पूरे मुंबई में फैल चुकी है...जिसे बुझाने की अब कोशिश की जा रही है...मुंब्रा को हरे रंग में रंगने वाला बयान देकर सुर्खियों में आई AIMIM पार्षद ने अब माफी मांग ली है...किरीट सोमैया की शिकायत के बाद थाने पहुंचकर लिखित में माफीनामा दिया है...लेकिन सहर के इस बयान पर हंगामा अभी भी जारी है...। देखिए रिपोर्ट