Vizhinjam Port: केरल के समुद्री इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. तिरुवनंतपुरम में मौजूद विझिंजम बंदरगाह (Vizhinjam Seaport) के विकास का दूसरा चरण आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है. इस मौके पर अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने बड़ी घोषणाएं करते हुए बताया कि यह बंदरगाह आने वाले समय में न केवल भारत का बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा और आधुनिक ट्रांसशिपमेंट हब बनेगा.