Noida Techie Yuvraj Mehta Death Case: नोएडा में ‘मौत के तमाशे’ का नया वीडियो |Greater Noida Accident

  • 35:45
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2026

Noida Techie Yuvraj Mehta Death Case: नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले कुछ नए वीडियो आए हैं...वीडियो वायरल हैं...बताया जा रहा है कि ये उस समय के वीडियो हैं जब वो डूब रहा था...वहां प्रशासन और एजेंसी की भीड़ लगी थी, लेकिन युवराज डूब कर मर गया...ये कहा जा रहा है कि प्रशासन सिर्फ़ फॉरेमैलटी निभा रहा था...ये सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या एजेंसियों ने कोशिश सही से नहीं की...इस मामले में SIT भी जांच कर रही है.. 

संबंधित वीडियो