Israel Hamas Ceasfire Deal: गाजा में इजरायल के साथ लंबे संघर्ष के बाद युद्ध विराम लागू, हमास ने तीन महिला बंधकों रोमी गोनन, एमिली डामारी और डोरोन स्टीनब्रेखर को किया रिहा. रिहा हुईं तीनों बंधक महिलाएं इजरायल की सीमा में पहुंचीं, हमास ने पहले बंधकों को इजरायली संस्था रेड क्रॉस के हवाले किया था...फिर उन्हें इजरायल डिफेंस फोर्स को सौंपा गया.